केजरीवाल का पर्दाफास्त, जनता से मांगे माफी: भाजपा

Tuesday, Mar 31, 2015 - 09:15 PM (IST)

नई दिल्ली : भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा पर जासूसी करने का जो आरोप लगाया था उसकी सच्चाई सामने आ गई और गलत इल्जाम के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने मांग की कि भाजपा के नाम का दुरुपयोग करके केजरीवाल ने अपने ही नेताआें द्वारा अपने विधायकों की जासूसी कराई और यह बात आप के ही नेताआें के स्टिंग आपरेशनों से सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि एेसे में आप नेता को स्पष्टीकरण देना चाहिए। शर्मा ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल नैतिकता और ईमानदारी की बात करते रहे हैं।

लेकिन व्यवहार अपने इन उपदेशों के एकदम उलट करते हैं। उन्हें अब उन आरोपों का स्पष्टीकरण देना चाहिए जो उन्हीं की पार्टी के स्टिंग आपरेशनों से सामने आ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केजरीवाल ने भाजपा नेताआें पर आरोप मढ़े जबकि उन्हीं के दल के लोगों ने आज सचाई पर से नकाब हटा दिया है जिससे साफ होता है कि भाजपा के नेताआें के नामों का दुरुपयोग करते हुए एेसा आप के नेता ही कर रहे थे। केजरीवाल को ‘‘सत्ता का लालची’’ और ‘‘अवसरवादी’’ बताते हुए शर्मा ने कहा कि जनता आज जो सवाल खड़े कर रही है, आप प्रमुख को उनके जवाब देने चाहिए।

Advertising