मुम्बई एटीसी ने टाला हादसा, बाल-बाल बचे दो विमान

Tuesday, Mar 31, 2015 - 08:53 PM (IST)

नई दिल्ली: सोमवार को तड़के खाड़ी क्षेत्र के दो एयरलाइन विमानों के बीच संभावित टक्कर उस समय टाल दी गई जब मुम्बई एटीसी ने एक कमांडर को सर्तक किया। विमानन सूत्रों ने आज इस आशय की जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि इस घटना में अमीरात और एतिहाद एयरवेज के शामिल होने के बारे में नागर विमानन महानिदेशालय को जानकारी दी गई है जिसने जांच शुरू कर दी है।  

अमीरात ने दुबई से बयान के जरिये इस घटना की पुष्टि की है, वहीं एतिहाद ने सम्पर्क करने पर कहा कि वह जल्द जवाब देगा। सूत्रों ने बताया कि यह घटना 29-30 मार्च की रात की है जब अमीरात की उड़ान संख्या ईके 706 सेशल्स से दुबई जबकि एतिहाद की उड़ान ईवाई 622 सेशल्स से अबू धाबी जा रहा था।  

उन्होंने बताया कि दोनों विमानों के काफी करीब आते देखते हुए मुम्बई एटीसी ने एक कमांडर को सतर्क कर दिया। अमीरात के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि अमीरात इस बात की पुष्टि करता है कि उसकी उड़ान ईके 706 जो सेशल्स से दुबई जा रहा था, वह मुम्बई हवाई क्षेत्र में एटीसी से जुड़ी घटना में शामिल था।

Advertising