ऑटो पलटने से मासूम ने तोड़ा दम, निकली चीखें (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 11:24 AM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई, जिससे परिवार की चीखें निकल गई।

दरअसल, रेवाड़ी के गांव बासदूदा में भैरू बाबा के धाम पर तीन दिवसीय विशाल मेला लगा है। इस मेले में केवल हरियाणा के लोग ही नहीं बल्कि राजस्थान, दिल्ली, यूपी और पंजाब आदि प्रदेशों से श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। 

इसी मेले में फरीदाबाद निवासी खजान सिंह का परिवार भी भैरूधाम पर पूजा के लिए पहुंचा था। सभी पूजा करने के बाद ऑटो से रेवाड़ी की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान भयानक हादसा हो गया। ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
 
सवार खजान सिंह की 4 वर्षीय मासूम पलक की मौत हो गई जबकि चिराग, सोनू, शारदा, संगीता, अनिल, पूजा आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

खजान के अनुसार हादसे के आधे घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। यही नहीं कुंड बैरियर के पास स्थित जिस निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया वहां डाक्टरों ने उन्हें देखने से ही मना कर दिया। ट्रॉमा सैंटर में भी चिकित्सकों की जगह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर खजान सिंह ने आरोप लगाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News