मेधा पाटकर ने आप पार्टी से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 01:57 AM (IST)

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने आज औपचारिक तौर पर आप से इस्तीफा दे दिया और योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकालने को ‘अनुचित, सवाल करने योग्य और निंदनीय’ बताया। पाटकर ने यादव और भूषण को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निष्कासित करने के कुछ ही घंटे बाद शनिवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।  

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में पाटकर ने दोनों के साथ जिस तरीके से बर्ताव किया गया और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाला गया उसको लेकर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा कि देशभर में संगठन को खड़ा करने और उसकी विश्वसनीयता कायम करने में यादव और भूषण के योगदान के बावजूद उनके साथ एेसा सलूक किए जाने से वह नाखुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए तंत्र का अभाव है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News