वायरल हुआ मदर टेरेसा के जवानी का फोटो (watch pics)

Monday, Mar 30, 2015 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खूबसूरत लड़की की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर किसी और की नहीं, बल्कि मदर टेरेसा की है। नोबेल प्राइज विनर मदर टेरेसा की यह तस्वीर 1930 के दशक की है जब वह18 वर्ष की युवती थीं। मदर टेरेसा का जन्म 1910 में मेसिडोनिया में हुआ था। उन्होंनेे 18 साल की उम्र में ही कैथलिक नन बनने का फैसला किया था। 

मदर टेरेसा ने 1950 में कुष्ठ और टीबी रोगियों और बेसहारा लोगों की सेवा के लिए भारत में केंद्र स्थापित किया था। रोमन कैथलिक चर्च का यह केंद्र भारत से शुरू होकर 133 देशों में फैल चुका है। 1979 में मदर टेरेसा को अपने इस काम के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया। 5 सितंबर 1997 को उनका निधन हो गया था।

Advertising