पीने के पानी के नल से निकली छिपकली

Monday, Mar 30, 2015 - 06:56 AM (IST)

अम्बाला छावनी(दत्ता): जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ एवं निर्मल पानी मुहैया करवाने के दावे तार-तार होते नजर आते हैं जब घर में आपूर्ति किए जा रहे पानी में से छिपकली निकल आए। इससे इलाके के लोगों में विभाग की इस कारगुजारी के प्रति गहरी नाराजगी है। न्यू माडल कालोनी के मकान नं 632 के निवासी ओम प्रकाश भाटिया ने बताया कि उनके मकान में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही थी कि अचानक पानी आना बंद हो गया। जब 2-3 बार टोंटी को घुमाया तो पानी रिस-रिस कर आने लगा।

उन्हें लगा कि टोंटी में कोई कचरा सा फंस गया है जिसकी वजह से पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही। उन्होंने रैंच से नल खोल कर देखा तो स्तब्ध रह गए कि टोंटी में से पूंछ निकल रही थी और वह पूंछ छिपकली की थी। भाटिया ने कहा कि हैरत की बात है कि छिपकली पानी की पाइप से टोंटी तक पहुंच गई। भाटिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि विभाग का जल की साफ-सफाई की ओर ध्यान ही नहीं है।

Advertising