110 वर्षीय दादी को सिर पर बैठा निकला देवी दर्शन को(Pics)

Sunday, Mar 29, 2015 - 06:03 PM (IST)

सतना: हिंदू संस्कृति में स्थान पाए श्रवण कुमार के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन यहां बात हो रही है, मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक युवक की। जिले के एक युवक ने श्रवण कुमार की तर्ज पर चलते हुए अपनी 110 साल की दादी को मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन कराने का संकल्प लिया है। 

जिले के मैहर थाना क्षेत्र के जमताल गांव के 30 वर्षीय युवक कमलेश साकेत ने अपनी 110 साल की दादी तेरसिया साकेत को अपने घर से लगभग 32 किमी दूर स्थित मैहर की शारदा देवी का दर्शन कराने का संकल्प लिया है। इस प्रण के तहत कमलेश कल रामनवमी के मौके पर चलने-फिरने में असमर्थ अपनी दादी को सिर पर रखी बांस की टोकरी में बिठाकर अपने गांव से मैहर के लिये पैदल निकला है। 

मैहर पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी फूलसिंह टेकाम ने वताया कि ग्राम जमताल से मंदिर की दूरी करीब 32 किलोमीटर है। कल 14 किलोमीटर चलने के वाद कमलेश अपने साथियों के साथ एक ढाबे पर रूका। उसके आज शाम तक मैहर पहुचने की संभावना है। 

Advertising