किसानों के कटघरे में मोदी!

Sunday, Mar 29, 2015 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसल में भारी नुकसान होने की वजह से भारत में पिछले कई दशकों से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है। भारी कर्ज में डूबे किसानों का गुस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साफ देखने को मिल रहा है। किसानों का आरोप है कि पीएम मोदी किसानों के हित के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रहे है। 

वहीं, राजनीतिक दल भी इस मौके का फायदा उठाते हुए किसानों के साथ मिल मोदी सरकार पर हमला बोल रहे है। किसानों के मन में मोदी सरकार के खिलाफ भारी रोष है। मौसम की मार के चलते उनकी पूरी नष्ट हो चुकी है। हालात ये है कि इस वर्ष किसानों को भी खाने के लिए गेहू खरीदना पड़ेगा। 

 

बता दें कि आर्थिक तंगी के कारण उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक किसान के कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर आक्रामक हुए विपक्ष ने इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने की धमकी है। मृतक के भाई के मुताबिक, गन्ना भुगतान नहीं होने और बारिश-आेलावृष्टि से फसल बर्बाद होने के कारण वह बेहद तनाव में था। 

Advertising