अयोध्या में राम मंदिर बन कर रहेगा: तोगडिय़ा

Saturday, Mar 28, 2015 - 10:14 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डा. प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर बन कर रहेगा। 
 
राम नवमी पर रामलीला मैदान से गंगेश्वर धाम, करोल बाग तक विशाल शोभायात्रा के अवसर पर तोगडिय़ा ने कहा कि ‘‘आज हम एक और संकल्प लें कि हम छुआछूत मुक्त भारत बनाएंगे। हम एक अनुसूचित जाति परिवार को मित्र बना कर हिन्दू परिवार मित्र, हर गांव में कुएं का पानी सब के लिए, मंदिर में प्रवेश सब के लिए, एक पंगत में भोजन सब के लिए तथा अंतिम संस्कार का स्थान सबके लिए सुनिश्चित करने हेतु काम करेंगे।’’ 
 
उन्होंने कहा कि हर जाति-बिरादरी से मिलकर संतों के मार्गदर्शन में छुआछूत मुक्त भारत बनाएंगे। इन्द्रपस्थ विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में हिन्दू पर्व समन्वय समिति, दिल्ली एवं दिल्ली की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर रामलीला मैदान से गंगेश्वर धाम, करोल बाग तक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सौ से अधिक विभिन्न स्वरूपों की झांकियां एवं भजन मंडलियां शामिल हुईं। 
 
Advertising