विदेशी चंदा या पूंजीपतियों से कोई धन नहीं लिया: हजारे

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 01:38 AM (IST)

रालेगण सिद्धि: राजग सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ पिछले दिनों राष्ट्रव्यापी ‘जेल भरो आंदोलन’ की घोषणा करने वाले सामाजिक कार्यकत्र्ता अन्ना हजारे ने आज दावा किया कि वह जो काम करते हैं उसके लिए उन्हें कभी विदेशी चंदा या पूंजीपतियों से धन नहीं मिला।

 उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई साबित कर दे कि हमारे आंदोलनों को विदेशी धन मिलता है तो मैं सामाजिक कार्यों से संन्यास ले लूंगा।’’ मध्य प्रदेश से प्रकाशित एक पत्रिका में आरोप लगाया गया था कि हजारे के गैर-सरकारी संगठन विदेशी चंदा लेते हैं और विकास कार्यों को रोकते हैं। हजारे ने कहा, ‘‘जब भी मैं जनसभाओं को संबोधित करता हूं तो मैं एक थैला रखता हूं और लोगों से 5 से 15 रुपए का चंदा मांगता हूं। एकत्रित किए गए 1-1 रुपए का हिसाब रखा जाता है।’’ 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News