इस बार प्यासे नहीं रहेंगे दिल्लीवासी!

Friday, Mar 27, 2015 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने दावा किया कि उनके राज्य ने दिल्ली के जल के हिस्से में से ‘‘एक बूंद जल’’ की भी कटौती नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए।

हरियाणा के मंत्री ने यह भी दावा किया कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण जल की बहुत बड़ी मात्रा बेकार हो गई है। धनखड़ के हवाले से एक बयान में कहा गया कि हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से के पानी में से एक बूंद भी कटौती नहीं की है। उन्होंने दावा कि हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके कोटे का पूरा पानी दे रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली को मूनक नहर से 700 क्यूसेक और दिल्ली ब्रांच से 275 क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ा जाता है जिसका इस्तेमाल दिल्ली सरकार नहीं कर पा रही है और पानी बर्बाद हो रहा है।

उन्होंने हैदरपुर जलशोधन के चित्र दिखाते हुए कहा कि लगभग 400 क्यूसेक पेयजल को गंदे नालों में डाला जा रहा है। पिछले दिनों में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को हरियाणा से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है इसलिए अतिविशिष्ट इलाकों में भी पानी की आपूर्ति मेें कटौती की जाएगी।

Advertising