J&K: विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस और NC विधायकों में हाथापाई

Friday, Mar 27, 2015 - 12:35 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर को पावर प्रोजेक्ट्स ट्रांसफर करने से केंद्र के इंकार पर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। विधानसभा में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों में जमकर हाथापाई भी हुई। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा था कि NHPC के पावर प्रोजेक्ट को वित्तीय और कानूनी वजहों से जम्मू-कश्मीर को नहीं सौपा जा सकता है।

हालांकि पीडीपी-बीजेपी के गठबंधन में राज्य सरकार को कुछ प्रोजेक्ट सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी थी। विपक्ष का आरोप है कि सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के हर एक मुद्दे से एक-एक कर पीछे हट रही है।

Advertising