‘मन की बात’ में झूठ बोले मोदी : कांग्रेस

Sunday, Mar 22, 2015 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आज कहा कि रविवार को रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भूमि अधिग्रहण विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री ने जो कुछ कहा, वह झूठ और भ्रम फैलाने वाला था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज प्रसारित मन की बात झूठ से भरी हुई थी। उन्होंने कहा कि मोदी ने भूमि अधिग्रहण विधेयक में 13 नए कानून जोडऩे और किसानों को चार गुना मुआवजा देने की बात की है, वह सब पुराने कानून में है।

उन्होंने कहा कि मुआवजा बढाने और रेल लाइन बिछाने, राजमार्ग निर्माण, मेट्रो तथा बिजली की लाइनें बिछाने जैसे कार्यों के लिए विधेयक में 13 कानून जोडऩे का प्रावधान 2013 के कानून में है। रमेश ने कहा कि उस समय चुनाव नजदीक थे और सरकार के पास इन 13 नए कानूनों को इसमें शामिल करने का समय नहीं था इसलिए व्यवस्था की गई थी कि एक साल के भीतर रेल, सडक, मेट्रो आदि परियोजनाओं के लिए दी जाने वाली भूमि संबंधी कानून को इसमें जोडा जाएगा और अधिग्रहीत की गई जमीन के बदले मुआवजे की राशि को चार गुना किया जाएगा। उन्होंने संशोधन विधेयक को किसान और गांव विरोधी बताया और कहा कि पुराने के कानून के मुताबिक इस तरह के संशोधन एक साल के भीतर लाने अनिवार्य थे लेकिन सरकार ने संशोधन के बहाने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस विधेयक में व्यवस्था कर दी है। 

Advertising