चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने पकड़ा 80 लाख का सोना

Friday, Mar 20, 2015 - 06:33 AM (IST)

अबाला: राजकीय रेलवे पुलिस ने अबाला में चेकिंग के दौरान 80 लाख का सोना बरामद किया है। अमृतसर से दिल्ली जा रही स्वर्ण-शाताब्दी एक्सप्रेस से बिना दस्तावेज के एक यात्री सोना ले जा रहा था जिसे, पूछताछ के दौरान यात्री द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर, पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर छानबीन शुरू कर दी है। राजकीय रेलवे पुलिस अंबाला को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब डीएसपी के नेतृत्व में ट्रेन चेकिंग के दौरान उन्हें अमृतसर से दिल्ली जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में बैठे व्यक्ति पास काले रंग के बैग से 80 लाख रुपये के सोने के जेवर बरामद हुए।

जीआरपी के हत्थे चढ़ा व्यक्ति अमरदीप ठुमरे, महाराष्ट्र का रहने वाला है और लुधियाना की एक ज्यूलरी की फर्म में काम करता है। पकडे गए व्यक्ति ने बताया कि उसने यह सोने की ज्यूलरी मुथूट फाइनेंस से खरीदी थी उसे गलाने लिए ले जा रहा था। उसने यह भी बताया कि उसने अब इसकी रसीद लाकर पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति को छोड़ दिया गया है लेकिन सोना पुलिस कब्जे में ले लिया है।

Advertising