मोदी ने ट्यूनिशिया पर आतंकी हमले की निंदा की

Wednesday, Mar 18, 2015 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्यूनिशिया में खौफनाक आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत ट्यूनिशिया के साथ मजबूती से खड़ा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ट्यूनिशिया पर हुआ हमला खौफनाक और निंदनीय है। हम दुख की इस घड़ी में ट्यूनिशिया की जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं और प्रार्थना करते हैं कि वहां हालात जल्द सामान्य हों।’’  

ट्यूनिशिया की राजधानी में आज मशहूर बारदो संग्रहालय में दो बंदूकधारियों ने असाल्ट राइफलों से हमला किया, जिसमें सात विदेशी पर्यटकों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। ट्यूनिशिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली अरौइ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बारदो म्यूजियम को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया है, जिसे कलाशनिकोव से लैस दो या इससे अधिक आतंकवादियों ने अंजाम दिया।’’ अरौइ ने कहा, ‘‘सात विदेशियों सहित आठ लोग शिकार हुए हैं।’’ उन्होंने बताया कि हमले के समय संग्रहालय में करीब 100 पर्यटक थे। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।’’ 
Advertising