World cup ये मैच जीते तो दो कदम दूर हमारा विश्व कप

Wednesday, Mar 18, 2015 - 09:25 PM (IST)

मेलबर्न. विश्व कप में जीत का छक्का लगा चुकी टीम इंडिया वीरवार को मेलबर्न में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी। मैच भारतीय समयानुसार 9 बजे शुरू होगा। अगर भारत इस इस मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है, तो वह विश्व कप की दौर से महज दो कदम दूर रह जाएगा। इंडिया टीम ने जहां लीग मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं, बांग्लादेश ग्रुप-ए से इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है। यह टीम पहली बार विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंचने में कामयाब हुई है।
 
बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में महमुदुल्लाह सबसे बड़ी उम्मीद होंगे जिन्होंने इस विश्व कप में खेले पांच मैचों में 86 की औसत से रन बनाए हैं। इसके साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी विश्व कप में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में रुबेल हुसैन और मुर्तजा मुख्य रूप से मोर्चा संभालेंगे। हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। हालांकि भारत को बांग्लादेश से मजबूत माना जा रहा है। 
 
ये होंगे टीम में संभावित खिलाड़ी 
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, अनामुल हक, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अराफात सनी।
 
Advertising