मोदी सरकार के खिलाफ किसान उतरे सड़कों पर

Monday, Mar 09, 2015 - 11:04 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक के जींद रोड पर गांव टिटौली के पास आस-पास के कई गांवों के किसानों ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ व स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर कई घंटों तक रोड जाम किया। किसानों का कहना है कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों के हित में नहीं है, मोदी सरकार ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के लिए नया काला कानून बनाया है।

पहले किसान की रजामंदी ली जाती थी मगर अब बिना किसान की मर्जी के खिलाफ उसकी जमीन से बेदखल करने का कार्य करने जा रही है। जो किसान इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसके खिलाफ सरकार मामला दर्ज कर जेल में डालने का काम कर रही है। अगर सरकार ने भूमि अधिग्रहण के अध्यादेश बिल को वापिस नहीं लिया गया तो उनका आन्दोलन जारी रहेगा और स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू की जाए।

 
 
 
Advertising