महिला दिवस पर मोदी ने सबको दिया यह संदेश

Sunday, Mar 08, 2015 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: महिलाओं के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि संकट की स्थिति में महिलाओं की सहायता करने के लिए ‘वन स्टाप सेंटर्स’ और ‘मोबाइल हैल्पलाइनों’ की स्थापना की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं के बारे में सुनते हैं तो हमारे सर शर्म से झुक जाते हैं। हमें महिलाओं के खिलाफ हर तरह के भेदभाव और अन्याय को खत्म करने के लिए कंधे से कंधा मिला कर चलना होगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज हम महिलाओं को हमारी विकास यात्रा का समान और अभिन्न हिस्सा बनाने का अपना संकल्प फिर से दोहराते हैंं। मेरी सरकार ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह भारत की प्रगति के हमारे विजन तथा हमारे सभी नागरिकों के लिए सम्मानपूर्ण जीवन एवं अवसर के केंद्र में है।’’ उन्होंने इस विजन को हकीकत में बदलने के लिए हर तरह के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘सरकार वन स्टॉप सेंटर्स की स्थापना कर रही है जो हिंसा या दुर्व्यवहार का सामना करने वाली महिलाओं को सहायता, कानूनी सलाह तथा मनोवैज्ञानिक काउंसेलिंग मुहैया कराएंगे।’’ \

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार एक मोबाइल हैल्पलाइन भी शुरू कर रही है ताकि महिलाएं काउंसेलिंग तथा परामर्श संबंधी सेवाओं तक पहुंच के लिए 181 नंबर डॉयल कर उन्हें हासिल कर सकें।’’
 

Advertising