दहेज की डिमांड पूरी न होने पर विवाहिता से की मारपीट

Friday, Mar 06, 2015 - 06:37 AM (IST)

जींद : दहेज की डिमांड पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने पर सफीदों थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर पति सहित 4 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गांव रोझला निवासी ललिता ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी शादी 16 जून, 2014 को गांव कटलेडी करनाल निवासी संदीप के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही सुसरालजन दहेज की डिमांड करने लगे थे। डिमांड पूरी न होने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

आखिरकार सुसरालजनों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी दी। ललिता ने आरोप लगाया कि सुसरालजनों ने शादी के समय परिजनों द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया कीमती सामान भी अपने पास रख लिया। अदालत ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए सफीदों थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए सफीदों थाना पुलिस ने ललिता के पति संदीप, सास कमलेश, ससुर इसाम तथा देवर कुलदीप के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, अमानत में ख्यानत तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

Advertising