बोर्ड के लाखों दावे हुए नाकाम,नहीं रूक पाई नकल

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 08:29 AM (IST)

सोनीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं में नकल रोकने के लाख दावे किए जा रहे हों चाहे उडऩदस्तों की संख्या बढ़ाकर नकल करने वाले विद्यार्थियों के दिल में भय बिठाने की कोशिश की जा रही हो परंतु इन सबके बावजूद परीक्षाओं में नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है। पहले दिन जहां पेपर लीक होने से अंग्रेजी की परीक्षा ही रद्द करनी पड़ी थी वहीं दूसरे दिन भी नकल का खेल खुलेआम चलता रहा। विभिन्न परीक्षा केंद्रों में छापेमारी भी की गई जिसके चलते जिले में करीब एक दर्जन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया।

गौरतलब है कि वीरवार सुबह 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। पेपर सुबह 11 बजे शुरू हुआ लेकिन शुरू होते ही कई परीक्षा केंद्रों पर नकल होने की सूचनाएं आनी शुरू हो गई। इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड के उडऩदस्ते सहित स्थानीय प्रशासन के उडऩदस्तों ने जांच अभियान चलाया। आज आयोजित परीक्षाओं में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर की गई छापेमारी में 13 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। इसके अंतर्गत खरखौदा में 4, फरमाणा में 3 और गोहाना में 5 विद्यार्थी नकल करते हुए उडऩदस्तों के हत्थे चढ़े। वहीं, एक विद्यार्थी सोनीपत शहर से पकड़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News