Online जोड़ा जा सकता है मतदाता सूची से आधार नंबर

Friday, Mar 06, 2015 - 08:27 AM (IST)

झज्जर (पंकेस): मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोडऩे का काम शुरू हो गया है जो 31 जुलाई तक चलेगा। मतदाता इंटरनैट के माध्यम से भी अपने आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़ सकते हैं। लघु सचिवालय में उपायुक्त डा.अंशज सिंह के निर्देशों पर राजनीतिक दलों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया। बैठक में डा. सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों अनुसार राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत आधार कार्ड को मतदाता सूचियों के साथ संबंध करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोडऩे का कार्य 31 जुलाई तक चलेगा। पूरी प्रक्रिया केे दौरान प्रत्येक महीने के एक रविवार को जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 12 अपै्रल को राष्ट्रव्यापी अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा आधार कार्ड को मतदाता सूची से जुड़वाने के लिए संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
 

Advertising