हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा बारे लिया अहम फैसला

Friday, Mar 06, 2015 - 06:52 AM (IST)

भिवानी(पंकेस): परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखने के लिए उठाए गए कड़े कदमों के तहत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सायंकालीन सत्र की परीक्षाओं में प्रश्र-पत्रों के पैकेट दोपहर 2.10 बजे खोलने बारे निर्णय लिया गया है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व बोर्ड के जिला प्रश्र-पत्र उडऩदस्तों को यह सख्त हिदायत दी जा रही है कि प्रश्र-पत्रों के पैकेट सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रमुख केंद्र अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि तथा परीक्षा केन्द्र लिपिक/सुपरवाइजर की संयुक्त उपस्थिति में सायंकालीन सत्र की परीक्षाओं के प्रश्र-पत्र पैकेट दोपहर 2.10 बजे खोले जाएं तथा इससे पूर्व कदापि नहीं खोले जाएं।

उल्लेखनीय है कि सायंकालीन स्तर की परीक्षाएं दोपहर 2.30 बजे से प्रारम्भ होकर 05.00 बजे तक संचालित होती हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा ये हिदायतें एस.एम.एस. तथा ई-मेल के माध्यम से भेजी जा रही हैं।

Advertising