मोदी बोले, बिजली बचाना भी देश भक्ति और देश सेवा

Thursday, Mar 05, 2015 - 01:24 PM (IST)

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍य प्रदेश के खंडवा में श्री सिंगाजी थर्मल पावर प्‍लांट के दो युनिट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि आज ऊर्जा हमारी जिंदगी की अहम जरूरत बन गई है।

उनहोंने कहा कि हर किसी को ऊर्जा की समान जरूरत है, बिजली पर गरीबों का भी हक है। उन्‍होंने कहा कि आपके आशीर्वाद की ऊर्जा से आपके सपने सच करने जा रहे हैं। उन्‍होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उन पर आरोप लगता है कि वे लोगों को जन्‍मदिन नहीं मनाने देता, होली नहीं मनाने देता। आपकी ऐसी श‍िकायतें सिर-आंखों पर।

 
 
 
Advertising