शाजिया इल्मी ने आप की अंदरूनी उठापटक पर तंज कसा

Thursday, Mar 05, 2015 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और अरविंद केजरीवाल की पूर्व सहयोगी शाजिया इल्मी ने आप की अंदरूनी उठापटक पर तंज कसा है। उन्होंने आप की तुलना बीएसपी, सपा और आरजेडी से करते हुए कहा कि यहां भी सब शुरू हो गया गया है। उन्होंने कहा कि बुरा है, भला है, जैसा भी है, मेरा नेता मेरा देवता है। शाजिया ने कहा कि सवाल यह है कि क्या यादव और भूषण वाकई केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना चाहते थे, दोनों ने चुनाव से पहले ऐसा क्यों नहीं किया। गौरतलब है कि इससे पहले  आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से बाहर कर दिया गया और इस तरह पार्टी की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। 
 
पार्टी की 21 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने यादव और भूषण को आठ के मुकाबले 11 वोटों से पीएसी से बाहर करने का फैसला किया। बैठक में केजरीवाल तथा अरणाचल प्रदेश से हाबुंग पायेंग मौजूद नहीं थे।  आम आदमी पार्टी में कुछ दिन से घमासान चल रहा था। भूषण तथा यादव ने केजरीवाल के पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बने रहने पर सवाल खड़ा करने के साथ उनकी कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न लगाया था। जिसके बाद केजरीवाल समर्थकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रशांत और उनके पिता शांति भूषण पर पार्टी की सभी इकाइयों पर अपना नियंत्रण करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

 

Advertising