भिवानी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी का पर्चा रद्द

Thursday, Mar 05, 2015 - 07:34 AM (IST)

भिवानी/रोहतक/सोनीपत(पंकेस/का.प्र.): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 4 मार्च से प्रारम्भ सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं का द्वितीय समैस्टर (नियमित/रि-अपीयर) का अंग्रेजी (कोर  /वैकल्पिक) विषय का पेपर प्रदेशभर में स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा पर्चा लीक होने के बाद रद्द की गई है। बोर्ड सचिव पंकज कुमार व संयुक्त सचिव महेंद्र पाल ने बताया कि रोहतक के कलानौर व सोपीपत में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है जिसके चलते तुरंत कार्रवाई करते हुए पेपर रद्द कर दिया गया। इस सम्बन्ध में बोर्ड प्रशासन द्वारा प्रदेशभर में इस पेपर को स्थगित करते हुए जांच करवाने बारे कार्रवाई शुरू कर दी है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी द्वितीय समैस्टर (नियमित/रि-अपीयर) का अंग्रेजी (कोर/वैल्पिक) विषय की पुन: परीक्षा बारे तिथि व समय शीघ्र ही घोषित की जाएगी। बुधवार दोपहर शिक्षा बोर्ड प्रशासन को किसी ने सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा शुरू होने से पहले व्हॉट्सएप पर फोटो की प्रति भेज दी। इस संबंध में बोर्ड के सचिव की ओर से एक पत्र सोनीपत पुलिस को भेजा गया है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि पेपर लीक किसने किया।  

Advertising