सचिन की फिल्म का नाम सुझाएं और पाएं सरप्राइज

Thursday, Mar 05, 2015 - 07:36 AM (IST)

मुंबई.  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अपने प्रशंसकों से उनके जीवन पर बनने वाली डॉक्युमेंट्री-फीचर फिल्म का नाम सुझाने के लिए कहा है। तेंडुलकर ने बुधवार को ट्वीट किया कि अपने जीवन पर आधारित फीचर फिल्म की घोषणा करके गौरवान्वित हूं। आप सभी को इसमें शामिल करना चाहूंगा। मुझे सुझाव दीजिए कि इस फिल्म का क्या नाम होना चाहिए। मुझे अपनी राय भेजें। सचिन ने सबसे अच्छा नाम सुझाने वाले को दावत देने का भी वादा किया है।
 
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंडुलकर ने लिखा कि मेरी फिल्म के लिए सबसे बेहतरीन नाम सुझाने वाले के लिए मेरे पास कुछ बहुत खास है। मैं आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं।  सचिन के जीवन पर बनने वाली फिल्म का निर्देशन लंदन के लेखक-फिल्मकार जेम्स अर्सकाइन करेंगे। इसमें तेंडुलकर खुद भी नजर आएंगे। ऐसा दावा किया गया है कि इस फिल्म में तेंडुलकर के बारे में ऐसे तथ्य और फुटेज होंगे, जो बेहद ही खास हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने कहा कि जो व्यक्ति फिल्म के लिए सबसे उपयुक्त शीर्षक सुझाएगा उसे एक खास सरप्राइज दिया जाएगा। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2013 में संन्यास ले लिया था। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। तेंदुलकर राज्यसभा सांसद भी हैं। 
Advertising