वेस्टइंडीज मैच से पहले बढ़ी धोनी की मुश्किलें

Thursday, Mar 05, 2015 - 01:52 AM (IST)

मेलबर्न.  तमाम आलोचकों को गलत साबित करते हुए टीम इंडिया ने विश्व कप के पहले तीन मैचों में ऐसा धमाल मचाया है कि सह-मेजबान न्यूज़ीलैंड के साथ डिफेंडिंग चैंपियन की दावेदारी को इस टूर्नामेंट में जीत का सबसे दावेदार बताया जा रहा है। भारतीय टीम की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग।  तीनों मोर्चे पर अपनी टीम के हिट होने के बावजूद कप्तान धोनी को एक बात लगातार परेशान कर रही है।
 
टीम इंडिया के कप्तान धोनी को खुद की बल्लेबाज़ी में और आखिरी 5 ओवर में टीम की बल्लेबाज़ी में कमी नजर आ रही है। इस पर धोनी लगातार कड़ी मेहनत कर रहें हैं क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास है नॉकआउट दौर से पहले इस समस्या से पार पाना बेहद ज़रूरी है। सुरेश रैना और अंजिक्या रहाणे की शानदार तूफानी पारियों के बावजूद टीम इंडिया को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 5 ओवर में वो कामयाबी नहीं मिली जिससे वो विरोधी टीम की बल्लेबाज़ी शुरू होने से पहले ही मैच का नतीजा तय कर सकते थे। यूएई के खिलाफ पर्थ मैच में दोनी को बल्लेबाज़ी का मौका ही नहीं मिला और ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि कप्तान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर खुद की और टीम की चिंता खत्म करेंगे। 
Advertising