अमरनाथ यात्रा पर बढ़ सकती हैं श्रद्धालुओं की मुश्किलें

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 01:17 AM (IST)

फिरोजपूर. इस बार श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को खाने के लिए लंगर आदि की व्यवस्था नहीं मिल सकती है। हालांकि जो संस्थाए हर बार लंगर लगाती हैं,  उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल और चंदनवाड़ी के अलावा अन्य रास्तों पर लंगर लगाने वाली संस्थाएं इस बार श्राइन बोर्ड से नाराज हैं। 

 
श्राइन बोर्ड ने इस बार लंगर संस्थाओं पर तमाम शर्तें थोपी हैं। इसके अलावा उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर इन शर्तो को पूरा नहीं किया गया तो पांच हजार से बीस हजार रुपए तक को जुर्माना लगाया जाएगा या फिर तीन साल के लिए लंगर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन सब शर्तों के विरोध में श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन (एसएबीएलओ) ने बैठक कर फैसला लिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी कोई भी लंगर अमरनाथ यात्रा के दौरान नहीं लगेगा। आर्गेनाइजेशन के प्रधान विजय ठाकुर व महासचिव राजन गुप्ता ने बताया कि श्राइन बोर्ड ने कई नई शर्तें लागू की हैं, जो लंगरों को प्रभावित करती हैं। इन शर्तों में यात्रा को कामयाब न होने की बोर्ड की नीति साफ नजर आ रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News