उच्च न्यायालय करेगा दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर याचिका की सुनवाई

Thursday, Mar 05, 2015 - 07:36 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय आज राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर तत्काल कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी एवं न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ ने हालांकि वकील सुधीर मिश्रा की याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि अदालत की एक दूसरी पीठ इसी तरह की एक याचिका पर सुनवाई कर रही है इसलिए अदालत दूसरी याचिका के साथ ही मुद्दे पर सुनवाई करेगी।  

अदालत ने कहा, ‘‘मामले पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है इसलिए इसी तरह की एक दूसरी याचिका के साथ इस पर सुनवाई की जाएगी।’’ साथ ही अदालत ने कहा कि उस याचिका में कुछ जवाब भी दाखिल किए गए हैं इसलिए उसपर ध्यान देने में समय लगेगा। अदालत अब मामले में 11 मार्च को सुनवाई करेगी। 
 
Advertising