दर्दनाक हादसा: विवाहिता का शव बरामद

Thursday, Mar 05, 2015 - 07:34 AM (IST)

चरखी दादरी(पंकेस): मंगलवार सायं गांव रावलधी स्थित इंदिरा कैनाल में बाइक का संतुलन बिगडऩे से नहर में बही विवाहिता का शव कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सायं घिकाड़ा पम्प हाऊस के समीप बरामद किया गया। महिला का शव बरामद होने के बाद मंगलवार रात से नहर पर खड़े अधिकारियों ने राहत की सांस ली। गांव रावलधी निवासी शक्ति व उसकी पत्नी आशा देवी संग बाइक पर सवार होकर मंगलवार सायं कमोद गांव के समीप बाबा न्यारमदास मंदिर से अपने गांव रावलधी आ रहे थे। जब वे गांव के समीप इंदिरा कैनाल से गुजर रहे थे तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दंपति बाइक समेत नहर में जा गिरे।

शक्ति नहर से तैरकर बाहर निकल आया लेकिन उसकी पत्नी आशा देवी पानी के तेज बहाव में बह गई। मंगलवार पूरी रात पुलिस व गोताखोरों ने लापता महिला को खोजने के भरसक प्रयास किए थे मगर कामयाबी नहीं मिली। बुधवार सुबह महिला की बरामदगी नहीं होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध जवाब दे गया और उन्होंने दादरी-रोहतक रोड पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम में ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। सूचना मिलते ही एस.डी.एम., डी.एस.पी., तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर आक्रोशित लोग लगातार नहर में बही महिला को बरामद करने की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस व प्रशासन ने नहर में डूबी महिला को खोजने के लिए गोताखोरों की मदद से मंगलवार सायं से बुधवार दूसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रखा लेकिन महिला की बरामदगी नहीं हो सकी। पुलिस व प्रशासन की नाकामी को देखकर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने सड़क पर अवरोधक डालकर जाम लगा लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। दोपहर को कुरुक्षेत्र से 2 गोताखोर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। गोताखोरों की टीम ने करीब 2 किलोमीटर तक नहर में सर्च अभियान चलाया, देर सायं करीब साढ़े 6 बजे तक महिला के शव को घिकाड़ा पम्प हाऊस से बरामद किया गया।

Advertising