भाजपा सांसद लोगों को बजट के ब्यौरे की जानकारी दें : मोदी

Wednesday, Mar 04, 2015 - 03:29 AM (IST)

नई दिल्ली (प.स.) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015-16 के बजट में हर भारतीय के लिए कुछ न कुछ होने की बात कहते हुए भाजपा सांसदों से लोगों को इसकी विशेषताओं की जानकारी देने को कहा। भाजपा संसदीय दल की एक बैठक में सरकार का नेतृत्व करने वाली भाजपा ने संसद में विभिन्न विधेयकों को पारित कराने का अपना संकल्प भी दोहराया।

मोदी ने बैठक में भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए उनसे युवाओं, महिलाओं व सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को लक्षित करने और उनके साथ उनके कल्याण को लक्षित कर बनाए गए बजट के ब्यौरे सांझा करने को कहा।

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा द्वारा सांसदों को बजट के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराने के दौरान यह टिप्पणी की। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट देश के 125 करोड़ लोगों के लिए है। उन्होंने पार्टी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में होली मनाने और लोगों को बजट के मुख्य पहलुओं से अवगत कराने को कहा।

Advertising