विदेशों से फंड लेने पर 69 एनजीओ ब्लैकलिस्ट

Tuesday, Mar 03, 2015 - 10:36 PM (IST)

नई दिल्ली.  सरकार ने विदेशों से फंड लेने के चलते 69 एनजीओ को ब्लैकलिस्ट किया है। यह जानकारी मंगलवार को गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने लोकसभा में दी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उन एनजीओ पर की गई हैं, जिन्हें विदेशों से फंड लेने की अनुमति नहीं थी। ब्लैकलिस्ट किए गए एनजीओ में आंध्र प्रदेश के 14, तमिलनाडु के 12, गुजरात और ओडिशा के पांच, यूपी, जम्मू-कश्मीर और केरल के चार-चार व दिल्ली के तीन एनजीओ शामिल हैं।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने जुलाई 2014 में इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली रिपोर्ट के बाद उन एनजीओ के फंड्स पर नजर रखनी शुरू की थी, जोकि विदेशी फंड लेते थे। इसके अलावा सरकार ने ग्रीन पीस इंटरनेशनल और क्लाइमेट वक्र्स फाउंडेशन पर भी नजर रखी। इसके साथ ही सरकार ने उनके लिए भारत में किसी भी तरह का फंड लेने से पहले गृह मंत्रालय से उसकी अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। आईबी की रिपोर्ट में विदेशी फंड लेने वाले एनजीओ पर आरोप लगाया है कि डवल्पमेंट प्रोजेक्ट्स के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले इन एनजीओ की वजह से भारत की जीडीपी को दो से तीन प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
Advertising