स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी मरने वालों की संख्या 1158 हुई

Tuesday, Mar 03, 2015 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वाइन फ्लू से 43 और मरीजों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1158 हो गई और एेसे मरीजों की संख्या में गुजरात तथा राजस्थान में सबसे अधिक है।
 
अहमदाबाद में इसी बीमारी का एेसा खौफ छाया कि करीब 10,000 वकीलों ने काम से पांच दिन की छुट्टी ले ली। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संग्रहित आंकड़े से पता चला है कि विभिन्न राज्यों में 1158 लोगों की इस श्वसन रोग से मौत हो गई जबकि दो मार्च तक एच1एन1 के रोगियों की संख्या 21,412 हो गई। आज के आंकड़े के अनुसार गुजरात में 233 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा बैठे जबकि उसकी चपेट में 4788 लोग हैं। राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 277 हो गई जबकि 5715 लोग उससे संक्रमित हैं। 
 
गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अहमदबाद में इस बीमारी से 79 लोग मर गए जबकि 1683 लोग उससे ग्रस्त हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बेमौसम बरसात के चलते स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ सकते हैं और पिछले सप्ताह जो गिरावट देखी गई थी वह शायद जारी नहीं रहे। 
 
Advertising