कमाई 33 हजार और चंदा दिया पांच करोड़ का, कैसे ?

Wednesday, Mar 04, 2015 - 12:56 AM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के चंदे पर सवाल खड़े किए जा रहे थे कि इन पार्टियों को इतना दान देता कौन है और इनके स्त्रोत क्या है? दरअसल ये मामला पश्चिम बंगाल की तृणमूल पार्टी से जुड़ा है, जंहा की एक कंपनी ने ममता को पांच करोड़ का दान दिया है और कंपनी की सालाना इनकम केवल 33 हजार है। ऐसे में कंपनी पर सवाल उठना लाजमी है। विभिन्न पार्टियों के चंदे की जांच में जुटे चुनाव आयोग ने इस मामले का खुलासा किया। आयकर विभाग ने जब मामले को प्रवर्तन निदेशालय को भेजा तो त्रिनेत्र कंसलटैंसी नामक कंपनी ने ममता बनर्जी को पांच करोड़ का दान दिया था।

भला 33 हजार की टर्नओवर वाली कंपनी कैसे इतनी बढ़ी रकम दान में दे देती है। जांच में जुटी टीम ने खुलासा किया कि इस कंपनी के एकाउंट में कई बड़ी कंपनियों ने पैसे जमा करवाए थे। जांच के दौरान यह भी पता चला कि कंपनी का मालिक मनोज शर्मा हैं जिनके नाम पर 24 से अधिक कंपनिया चल रही हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब भाजपा ने तृणमूल के पूर्व सचिव मुकुल राय की आय को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

Advertising