देश की अर्थव्यवस्था आम लोग चलाते है: मोदी

Tuesday, Mar 03, 2015 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार कारपोर्रेट के लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए काम कर रही है क्योंकि वह संतुलित विकास में विश्वास रखती है और देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में आम लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।  मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण में प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए यह बात कही उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय बनाना, स्वच्छता कार्यक्रम चलाना और जनधन योजना क्या कोरपोर्रेट के लिए है उन्होंने कहा कि वह गरीबों का ध्यान रखते हुए ये सारे कार्यक्रम चला रहे है ताकि उनकी स्थिति में सुधार आए। क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।  
 
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को कौन चलता है इस पर अध्ययन नहीं किया गया है पर इसका अध्ययन किया जाना चाहिए जनधन योजना तथा स्कूलों की शौचालाय के निर्माण से गरीबों को ही फायदा होगा क्योंकि गरीबों के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते है और खाता खोलने से उनका ही सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि जूता बनाने वाला, ब्रेड और फल बेचने वाले तथा आटो चलाने वालों का देश की अर्थव्यवस्था चलाने में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि देश में इस प्रकार के 5.5 करोड़ व्यवसायिक इकाइयां है जिनमें 11-12 करोड़ लोग काम करते हैं।  
 
Advertising