विशेष सुविधा चाहिए तो पाकिस्तान जाएं मुसलमान: शिवसेना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 01:41 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लीमीन के प्रमुख असदुद्दीन आेवैसी की महाराष्ट्र में मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग के मुद्दे पर आेवैसी पर निशाना साधा है और कहा है कि यदि अल्पसंख्यक नेता आेवैसी अपनी मांगों को धार्मिक आधार पर पूरा करवाना चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए और अपनी तरकीबें वहां आजमानी चाहिए। आेवैसी के भाषणों को ‘घृणित’ बताते हुए शिवसेना ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए और कानूनी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। 
 
 शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय लेख में कहा, ‘‘असदुद्दीन आेवैसी का कहना है कि मुस्लिमों को मराठों की तर्ज पर आरक्षण मिलना चाहिए। इस तरह की जिद के चलते पाकिस्तान का भारत से विभाजन हुआ था। हिंदू द्वेष की भावना के कारण ही मुस्लिमों ने पाकिस्तान को अपने आंचल में डाल लिया। इसलिए आेवैसी धर्म के आधार पर अपनी मांगों को उठाने और पूरा करवाने की कोशिश पाकिस्तान जाकर सकते हैं।’’  इसमें कहा गया कि अल्पसंख्यक समुदाय को भारत का समान अपनी मातृभूमि के रूप में करना होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News