AAP के अंदर चल रही बड़ी साजिश का पर्दाफाश!!

Tuesday, Mar 03, 2015 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली- आम आदमी पार्टी के अंदर चल रही बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल, पूर्व खोजी पत्रकार आशीष खेतान ने पार्टी संरक्षक शांति भूषण पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूषण परिवार आप के प्रमुख पद पर कब्जा करना चाहता है। इस संबंध में खेतान ने आज ट्वीट भी किया है। वहीं पार्टी के अहम सदस्य दिलीप पांडे ने भी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चिट्ठी लिखकर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की शिकायत की है।

क्या है ‘फर्जी चंदे’ का विवाद?

एनजीओ आप वॉलेंटियर्स एक्शन मंच ‘आवाम’ ने आप पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने चंदे के नाम पर 5 अप्रैल 2014 को फर्जी कंपनियों से 2 करोड़ रुपए का चंदा लिया। एक ही शख्स के नाम पर आप ने चार अलग-अलग कंपनियों से 50-50 लाख का चंदा लिया। आप को चंदा देने वाली कंपनियां झोंपड़ी में चलती हैं।
 

यादव की सफाई

यादव ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए फेसबुक पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं दुखी हूं लेकिन मुझे इसपर हंसी भी आ रही है। हंसी इसलिए आ रही हैै क्योंकि इसका कोई आधार ही नहीं है। जो लोग इन कहानियों को गढ़ रहे हैं, उनके पास वक्त कम है लेकिन कल्पना ज्यादा। लेकिन मुझे इन कहानियों के पीछे की नीयत को देखकर बहुत दुख होता है।’’ 
 
 

 

Advertising