रक्षा मंत्रालय में हुई जासूसी, पाक तक पहुंची बात

Monday, Mar 02, 2015 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्ली.   सरकार के मंत्रालयों में सेंधमारी और जासूसी की जांच के बीच अब रक्षा मंत्रालय में सेंधमारी करके जासूसी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा हुआ है कि संप्रंग सरकार के दौरान रक्षा मंत्रालय की अहम जानकारियां लीक की गई थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री और थल सेना प्रमुख की बातचीत को लीक करके पाकिस्तान तक पहुंचाया गया था।  मामला 15 फरवरी 2014 का है, सुबह 22 बजे साऊथ ब्लॉक कमरा नंबर 104 में जब रक्षा मंत्री ऐके एथनी और सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह बात कर रहे थे। ये बातचीत पूर्ण रूप से गुप्तनीय थी। बातचीन सेना के फेयरबदल को लेकर की जा रही थी। फरवरी 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एटंनी और तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह की जासूसी हुई थी। 
 
बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर व राजस्थान में सेना के फेयरबदल की योजना बन रही थी। इससे पहले सेना का फेयरबदल करते कि पाकिस्तान के आईएसआई तक ये बात पहुंप गई थी। जो लीक होने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हाथ भी लग गई थी। यह संप्रंग सरकार के शासन में रक्षा मंत्री के दफ्तर में सेंधमारी का यह पहला मौका नहीं था। इससे पहले फरवरी 2012 में भी रक्षा मंत्री के दफ्तर में जासूसी का मामला सामने आया था, जिसकी जांच के आदेश दिए गए थे।
Advertising