जम्मू-कश्मीर में 18 मार्च को बजट सत्र का ऐलान

Monday, Mar 02, 2015 - 08:05 PM (IST)

जम्मू (इमरान): जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा-पीडीपी की बनी सरकार ने सत्ता संभालने के एक दिन बाद ही जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया है। केंद्र में रेलवे और आम बजट के बाद जम्मू-कश्मीर में 18 मार्च को बजट सत्र का ऐलान कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर में रविवार को मुफ्ती मोहम्मद सईद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल एन एन वोहरा ने जम्मू में 79 वर्षीय सईद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 24 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
Advertising