‘मुफ्ती’ के बयान पर जानें क्या बोले राजनाथ

Monday, Mar 02, 2015 - 01:05 PM (IST)

जम्मू: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक बयान जारी करते हुए मुफ्ती मोहम्मद सईद के उस बयान से अपने आप को पूरी तरह से अलग कर लिया, जिसमें उन्होंने राज्य में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव का श्रेय पाक और हुर्रियत को दिया था। राजनाथ ने कहा कि वह यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करके और उनकी सहमति के बाद दे रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव कराने का श्रेय चुनाव आयोग, सेना, अद्र्धसैनिक बलों और राज्यों के लोगों को दिया।

वहीं, आज लोकसभा में मुफ्ती मोहम्मद सईद के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट करते हुए इस मद्दे पर पीएम के बयान की मांग की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन वाली सरकार में पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 24 विधायकों के साथ रविवार को सीएम पद की शपथ ली। इसमें बीजेपी के 9, पीडीपी के 13, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के 1 (सज्जाद गनी लोन) और एक निर्दलीय विधायक (पवन कुमार गुप्ता) शामिल है।

Advertising