मुसलमान भारत में ज्यादा सुरक्षित: आदित्यनाथ

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 08:40 AM (IST)

हुबली: भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से की तुलना में मुसलमान भारत में ज्यादा सुरक्षित हैं और बहुसंख्यक आबादी स्वभाव से उदारवादी है। उन्होंने यहां विराट ‘हिंदू समावेश’ में कहा, ‘‘हिंदू स्वभाव से उदारवादी हैं और इसलिए देश भी उदारवादी है और मुसलमान दुनिया के किसी अन्य जगहों की तुलना में भारत में सुरक्षित हैं।’’

मदर टेरेसा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सुर में सुर मिलाते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘गरीबों की सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराना गलत है।’’

आदित्यनाथ ने विहिप के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया के बेंगलूरू में प्रवेश पर पाबंदी के लिए कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए इसे एक गलत फैसला बताया।  इससे पहले, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विराट हिंदू समावेश का आयोजन हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News