मुफ्ती की दोबारा ताजपेशी, BJP की साझेदारी में पहली सरकार

Sunday, Mar 01, 2015 - 12:31 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरंक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य के इतिहास में पहली बार सत्ता में साझेदारी करने जा रही भाजपा़ के डॉ़ निर्मल सिंह ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने यहां जम्मू विश्वविद्यालय स्थित जनरल जोरावर सिंह सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में सईद और डॉ़ सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दोनों पार्टियों के प्रमुख वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मोदी ने सईद को गले लगा कर बधाई दी।

शपथ ग्रहण समारोह के ये दिग्गज बने गवाह
मुफ्ती के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं।

मंत्री पद की शपथ

>: बीजेपी के निर्मल सिंह ने सीएम सईद के साथ मंत्री के तौर पर शपथ ली। वह बीजेपी की ओर से मंत्री बनने वाले पहले विधायक बनें

>: अब्दुल रहमान भट्ट, चंद्र प्रकाश गांगा, जावेद मुस्तफा मीर ने भी मंत्री पद की शपथ ली

>: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले चौधरी लाल सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली

>:  2003 में पीडीपी से जुड़े अब्दुल हक खान ने शपथ ग्रहण किया। वह गरीबों के वकील के तौर पर भी जाने जाते हैं।

>: कभी अलगाववाद का नारा बुलंद कर चुके सज्जाद गनी लोन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वह पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख हैं।

>: पीडीपी और बीजेपी की ओर से 12-12 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

 
 
 
Advertising