अब हर Student कर सकेगा उच्च शिक्षा हासिल: जेटली

Sunday, Mar 01, 2015 - 04:03 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना पहला आम बजट पेश करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उच्च कदम उठाए है। बजट में शिक्षा के लिए लोन स्कीम की घोषणा की गई है। जेटली ने कहा, हम उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन सेट अप करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे ताकि फंड की कमी के कारण कोई भी स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा से वंचित न रह सके। 

जेटली ने एजुकेशन सेक्टर के लिए कुल 68,968 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। वहीं कई बड़े इंस्टीट्यूट्स के अलावा उन्होंने महाराष्ट्र में तीन नेशनल फार्मा संस्थान खोलने की भी घोषणा की है। जेटली ने कहा, हम तय करेंगे कि कोई स्टूडेंट धन के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से न चूके। उन्होंने कहा कि भारत की 70 फीसदी आबादी ग्रामीण है। ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने का प्रयास देश के जनसांख्यिकीय विभाजन को कम करने की ओर महत्वपूर्ण उपाय है।
 
जेटली ने कहा, हमने इस बात को ध्यान में रखते हुए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की शुरुआत की है, जिसके लिए 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि अनुमोदित की गई है। योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप डिजिटल वाउचर के जरिए सीधे उनके बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी। 
Advertising