अब नहीं होगा हवाई सफर आसान

Saturday, Feb 28, 2015 - 09:05 PM (IST)

नई दिल्ली: आम बजट में हवाई जहाज से सफर करने वाले फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों की जेब पर और अधिक बोझ डालने की तैयारी कर ली है। आम बजट में सरकार ने सर्विस टैक्स की दर में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है।

बता दें कि फर्स्ट व बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा के लिए सेवा कर की दर 12.36 % है जिसे बढ़ाकर 14 % करने की घोषणा की है। सरकार ने संकटग्रस्त एयर इंडिया के लिए 2015-16 में 2,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

नागर विमानन मंत्रालय के लिए कुल योजनागत आबंटन 5,360.95 करोड़ रुपए और इसका गैर-योजनागत व्यय 621.50 करोड़ रुपए अनुमानित है। एयर इंडिया को इस दौरान 2,500 करोड़ रुपए इक्विटी पूंजी तौर पर आबंटित किया गया है। चालीस हजार करोड़ रुपए के लोन एवं बीते वित्त वर्ष तक 36 हजार करोड़ रुपए के घाटे वाली यह विमानन कंपनी सरकारी सहायता पैकेज पर चल रही है।

Advertising