वित्त मंत्री ने दिया खिलाडिय़ों को अच्छे दिनों का तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 09:08 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खेलों में युवाओं को प्रोत्साहन हेतु बजट में युवा एवं खेल मंत्रालय को वर्ष 2015-16 के लिए करीब 384 करोड़ रुपये की बढोतरी की है। लोकसभा में पेश बजट में जेटली ने युवा कार्य और खेल मंत्रालय को कुल 1541.13 करोड़ रुपये (योजनागत आवंटन 1389.48 करोड़ और गैर योजनागत आवंटन 151.65 करोड़) आवंटित किए हैं। पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 1156.61 करोड़ रुपये थी। योजनागत आवंटन में 381 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि गैर योजनागत आवंटन 3.04 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस वर्ष खेलों के लिए आवंटित राशि 886.57 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल 642.68 करोड़ रुपये था।
जबकि युवा कल्याण योजनाओं के लिए 336.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल 255.51 करोड़ रुपये थे। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास योजना और सिक्किम को इस साल 151.23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल 81.95 करोड़ रुपये थे। राष्ट्रीय खेल महासंघों को आवंटन पिछले साल के समान 185 करोड़ रुपये रखा गया है। डोपिंग निरोधक गतिविधियों के लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News