योग व्यवसाय के लिए बजट में तोहफा

Saturday, Feb 28, 2015 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने इस वर्ष आम बजट में योग गुरूओं को भी तोहफा दिया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में वर्ष 2015-16 का बजट पेश करते हुए यह तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि योग विश्व को भारत का एक तोहफा है। आयकर अधिनियम की धारा -दो (15) के तहत योग को धमार्थ प्रायोजन के दायरे में शामिल किया जाता है।  
उन्होंने धमार्थ संस्थाओं के सामने आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए व्यापार, वाणिज्य या कारोबार के क्रियाकलापों से होने वाली प्राप्तियों की अधिकतम सीमा संशोधित करके 25 लाख की मौजूदा सीमा से कुल प्राप्तियां 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।  उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए गैर सरकारी लाभकारी संगठनों का एक नेशनल डाटा आधार तैयार किया जा रहा है।
Advertising