आम बजट 2015: जानें क्या हुआ मंहगा?

Saturday, Feb 28, 2015 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के बजट में कई चीजें महंगी भी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्विस टैक्स 12 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है। इस वजह से लोगों के जरूरत की कई चीजें मंहगी हो गई है। 

आम बजट 2015: जानें क्या हुआ सस्ता?

ये हुआ मंहगा-

- रेस्टोरेंट में खाना खाना

- सिगरेट, पान मसाला

- क्रेडिट कार्ड और डेविट कार्ड से भुगतान महंगा

- अस्पताल में इलाज 

- कुरियर भेजना महंगा

- आर्किटेट

- कंप्‍यूटर और लैपटॉप व मोबाइल फोन हुआ महंगा 

- फोन बिल महंगा 

- साइबर कैफे, जिम, ब्यूटी पार्लर जाना हुआ महंगा 

Advertising