विदेशों में कालाधन छुपाने वालों के लिए खैर नहीं, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Saturday, Feb 28, 2015 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशों में कालाधन छुपाने वाले सावधान हो जाए। लोकसभा में आम बजट पेश कर रहे हैं वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कालाधन छुपाने वालों  पर लगाम कसते हुए एक बड़ा एलान किया है। 

अरुण जेटली ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए नया विधेयक वर्तमान सत्र में लाने की घोषणा की है। जेटली ने कहा कि यह कानून उनके कर प्रस्‍तावों का पहला और प्रमुख आधार बनेगा। इस विधेयक में आय एवं सम्‍पति छुपाने तथा विदेशी सम्‍पति के संबंध में कर-वंचना के लिए 10 साल की कड़ी सजा का प्रावधान किया जाएगा। इन अपराधों को संगीन अपराध माना जाएगा और ऐसे अपराधों के लिए आय और सम्‍पति की मौजूदा दर से 300 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। 

पढि़ए, जेटली के बजट की खास अनाउंसमेंट-  

नये विधेयक में आयकर विवरणी दाखिल न करने और अधूरी जानकारी के दाखिल करने पर 7 वर्ष की कड़ी सजा का प्रावधान होगा। बैंकों, वित्‍तीय संस्‍थानों और व्‍यक्तियों के मामले में इस विधेयक के आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी। 

Advertising