मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में ओवैसी के खिलाफ FIR

Saturday, Feb 28, 2015 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में केस दर्ज किया है।

ओवैसी पर देश के खिलाफ जंग छेड़ने और धार्मिक समुदायों के बीच कटुता पैदा करने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह बयान ओवैसी ने हैदराबाद में पिछले साल जून में दिया था।

दिल्ली की एक अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया। कोर्ट ने एक निजी शिकायत पर सुनवाई करते हुए 18 फरवरी को यह आदेश दिया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक, ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ यह भड़काऊ भाषण दिया था।

Advertising