खुलासा! अब नेताओं और नौकरशाहों की खैर नहीं

Saturday, Feb 28, 2015 - 08:19 AM (IST)

नई दिल्ली: उद्योगपति रुइया परिवार के एस्सार समूह के कथित इंटरनल कम्युनिकेशंस लीक होने से पता चला है कि भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करीब डेढ़ साल पहले इस कंपनी के क्रूज में सपरिवार कुछ दिन गुजारे थे। पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मोती लाल वोरा, भाजपा सांसद वरुण गांधी, नौकरशाहों और कुछ पत्रकारों के भी कंपनी से लाभ लेने की बातें सामने आ रही हैं। 
 
सैंटर फार पब्लिक इंटरैस्ट लिटिगेशन के प्रशांत भूषण ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर एस.आई.टी. से जांच कराने की मांग की है।  कंपनी के तथाकथित कम्युनिकेशंस के मुताबिक नितिन गडकरी, उनकी पत्नी और दोनों बेटे व बेटी ने एस्सार के लग्जरी क्रूज पर फ्रैंच रिवेरा में 7 से 9 जुलाई, 2013 के दौरान 2 दिन और 3 रातें गुजारी थीं। सभी लोग सागर में स्थित सनरेज क्रूज तक एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे और इसी के जरिए वापस लौटे थे।’’
 
जब गडकरी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैं अपने परिवार के साथ नॉर्वे जा रहा था और जब उन्हें पता चला कि मैं यूरोप जा रहा हूं तो उन्होंने इसके लिए मुझे न्यौता दिया।’’ 
 
गडकरी ने कहा, ‘‘ट्रिप निजी मामला था और सार्वजनिक जीवन के अलावा भी मेरे लोगों से रिश्ते हैं। रुइया परिवार मुम्बई में वर्षों से हमारा पड़ोसी है और मैं कभी भी किसी भी क्षमता में उनके किसी मामले से न तो जुड़ा रहा हूं और न ही कभी फायदा पहुंचाया है। ऐसा भी नहीं है कि रुइया मेरा बिल चुका रहे हों। उनका निजी क्रूज खाली पड़ा था और वहां तक पहुंचने के लिए हैलीकॉप्टर के अलावा कोई और जरिया नहीं था। वह यादगार यात्रा थी।’’
Advertising